Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, अम्बेडकरनगर में टीमों का आगमन हुआ...

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी, अम्बेडकरनगर में टीमों का आगमन हुआ शुरू-भव्य स्वागत के साथ की जा रही मेजबानी

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर में 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक होने वाली 24 वीं राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। ज्ञातव्य हो कि हवाई पट्टी के मैदान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए देशभर से टीमों का आगमन होना शुरू हो गया है।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में अबतक मध्य प्रदेश, दिल्ली, आर्यावर्त, स्पोर्ट्स कैस्टल अकेडमी, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, मणिपुर, और असम की टीमें प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं।

सभी टीमों का परंपरागत पुष्प वर्षा, माल्यार्पण और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया जा रहा हैं। शहनाई की धुन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत समारोह को भव्य बनाया गया है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के मुताबिक आगंतुक खिलाड़ियों के ठहराव प्रबंध और आवागमन के लिए उत्तम व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हेल्प डेक्स की स्थापना की गई है।

प्रत्येक टीम के साथ एक नोडल अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि आगंतुक खिलाड़ियों और टीम सदस्यों को किसी भी प्रकार से असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। सभी टीमों को जलपान की सुविधा प्रमुख रूप से प्रदान की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!