Homeक्राइमलुटेरी दुल्हन गैंग का बसखारी पुलिस ने किया भंडाफोड़: लुटेरी दुल्हन समेत...

लुटेरी दुल्हन गैंग का बसखारी पुलिस ने किया भंडाफोड़: लुटेरी दुल्हन समेत गैंग के 9 सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो शादी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगता था। बुधवार को पुलिस ने इस गिरोह की लूटेरी दुल्हन समेत कुल 09 सदस्यों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 72,000 रुपये नकद, एक बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल (UP 62 AQ 7239), एक पीली धातु का मंगलसूत्र, 11 मोबाइल फोन और 3 जाली आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

एसपी केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बसखारी पुलिस ने यह कार्रवाई की। शादी के नाम पर ठगी करने वाली मुख्य अभियुक्ता गुलशाना रियाज खान उर्फ सीमा उर्फ काजल सहित कुल 9 अभियुक्तों को कसदहाँ गौशाला के पीछे बुधवार सुबह करीब 4:40 बजे गिरफ्तार किया गया।

पुलिसिया पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। गिरोह ने बताया कि वे हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में रहने वाले लोगों से संपर्क कर शादी का झांसा देकर रुपये ऐंठते थे। 29 अप्रैल को हरियाणा के रोहतक निवासी सोनू से 80,000 रुपये में शादी तय कराई गई थी।

शादी नहीं कराई गई और रुपये आपस में बांट लिए गए। सोनू ने 30 अप्रैल को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिस पर मुकदमा संख्या 122/25 अंतर्गत बीएनएस की धाराओं 191(2), 119(1), 316(2), 318(4) व 317(2) दर्ज की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हरियाणा, जौनपुर और अंबेडकरनगर के लोग शामिल हैं। मोहनलाल, रतन कुमार सरोज, रंजन उर्फ आशू, राहुल राज, सन्नो उर्फ सुनीता, पूनम, गुलशाना रियाज उर्फ सीमा, मंजू माली और रुकसार नामक लोगों के पास से नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तारी में बसखारी थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी जिसमें उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, विनय कुमार सिंह, म0उ0नि0 वंदना मौर्या, वंदना सरोज सहित कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल थे। सभी अभियुक्तों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!