अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से छिनैती की वारदात को अंजाम दिया।
ज्ञातव्य हो कि बसखारी थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट जनसेवा केंद्र से सावित्री नामक महिला 25 हजार रुपए निकलकर अपने बसाहिया जा रही थीं।
रास्ते में दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। इस दौरान महिला के हाथ से बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया और अकबरपुर से एनएच 233 को जोड़ने वाले बाईपास हाइवे की तरफ फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया।
जिसके बाद छिनैती की घटना के वास्ते बसखारी पुलिस को जानकारी दी गई। पीड़ित ने तुरंत थाने में पहुंचकर पुलिस को अपने साथ हुई घटना की आपबीती सुनाई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं।
छिनैती की वारदात पर क्या बोले थाना प्रभारी निरीक्षक…..
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि घटना के बाबत सभी पहलुओं पर विशेष जांच पड़ताल की जा रही हैं। जल्द ही घटना/वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।