Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगरबसखारी थाना क्षेत्र में विक्षिप्त महिला को बनाया हवस का शिकार: पुलिस...

बसखारी थाना क्षेत्र में विक्षिप्त महिला को बनाया हवस का शिकार: पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज-दरिंदों ने किया दरिंदगी की सीमाएं पार

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में दरिंदो ने एक विक्षिप्त महिला के साथ अपनी हवस को पूरा करने के लिए उसके साथ दरिंदगी की सीमाएं पार कर देने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

ज्ञातव्य हो कि जनपद मुख्यालय के बसखारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर दरिंदगी की सीमाएं पार कर विक्षिप्त महिला की आबरू को लूट लेने वाली वारदात को दरिंदो ने अंजाम दिया है। बसखारी पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर दरिंदो को गिरफ्तार कर लिया है।

आप को बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला दरबदर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो रही थीं। जिसका लाभ उठाने में कामयाब होने वाले दरिंदो ने विक्षिप्त महिला को अपनी हवस का शिकार 28 अप्रैल की बीती रात्रि में बनाने पर कामयाब हो गए।

उल्लेखनीय हैं कि बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह द्वारा बताने के अनुसार विक्षिप्त महिला के साथ दरिंदगी के हदों की सीमाएं पार करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 115/25 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 70 (1) व 64 (2) के तहत आरोपी अमित गौड़ पुत्र प्रदीप गौड़, निवासी बसखारी व मनोज पुत्र कमरू निवासी सत्रही थाना सम्मनपुर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विक्षिप्त महिला को दरिंदो ने अपनी हवस का शिकार बनाया इस दौरान घटना को स्थानीय लोगों द्वारा देख लिया गया। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान से बताया कि बसखारी थाना क्षेत्र में ही गत माह पूर्व एक दूसरी विक्षिप्त महिला को एक युवक द्वारा अपनी हवस को पूरा करने के लिए दरिंदगी की सीमाएं पार की गई थीं।

हालांकि मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सामूहिक रूप से दरिंदगी की हदों को पार करते हुए हवस का शिकारा बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार की वारदात घटित होने वाली घटना की समूचे जनपद में घोर निंदा की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!