अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकूतपुर गांव में लेनदेन के अदना से विवाद ने बीते 4 मई की देर रात गोलीकांड कांड की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। उसी गांव के पास रहने वाले एक युवक को दबंग युवक जिसका नाम अजय वर्मा बताया जा रहा हैं, उसने युवक सूरज को ताबड़तोड़ उसके पेट में गोली मार दी।
ज्ञातव्य हो कि टांडा कोतवाली क्षेत्र अकूतपुर गांव में एक गांव क्षेत्र के अजय वर्मा ने पैसे के लेनदेन में पीड़ित सूरज से अदना से मामले को लेकर विवाद करते समय ताबड़तोड़ अवैध असलहे से 4 मई की देर रात में गोली मार दी इस दौरान युवक सूरज को उसके पेट में गोली लगने के बाद तत्काल ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण तत्काल जहां से युवक को डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रिफर कर दिया गया।
मौके पर गोली लगने से घायल युवक सूरज की हालत स्थिर बताई जा रही हैं। पीड़ित सूरज ने मीडिया कर्मियों से बताया कि आरोपी अजय वर्मा से उसका पुराना लेनदेन विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में वादविवाद के दौरान आरोपी ने तमंचे से उसके पेट में गोली मारकर घायल कर दिया।
हालांकि विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक टांडा कोतवाली पुलिस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। पत्रकारों से भी घटना के बाबत जानकारी देने से कतरा रहीं हैं। वही सूत्रों के अनुसार युवक के परिजनों की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि इस मामले में अजय वर्मा तो मुख्य आरोपी हैं। लेकिन उसके साथ इस प्रकरण में दस से बारह लोग शामिल है, इनमें से कुछ को टांडा कोतवाली पुलिस ने अपनी हिरासत में भी ले लिया है। बताए जाने के अनुसार क्षेत्रा अधिकारी सुभम कुमार भी इस मामले में गंभीरता से जांच कर रहे हैं और मामले की पूरी तहकीकात बारीकी से करते नजर आ रहे हैं।