Homeभ्रष्टाचारजौनपुर जिले के एक थाना प्रभारी द्वारा युवक की पट्टे से कि...

जौनपुर जिले के एक थाना प्रभारी द्वारा युवक की पट्टे से कि गई पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान ने किया थाना प्रभारी समेत घटना में शामिल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

जौनपुर जिले के एक थानेदार ने एक युवक की आधे घंटे तक पट्टे से बुरी तरह पिटाई की गई। थानेदार ने पुलिस कर्मियों से युवक के दोनों हाथ पिलर से पकड़वा दिए। जिसके बाद युवक के बेहोश होने तक लगातार बुरी तरह पट्टे बरसाता रहा। युवक के होश में आने के बाद इंस्पेक्टर ने उसे दुबारा डंडे और कुर्सियों से भी मारा।

20 सेकंड में बेरहमी से बरसाए 11 बार बेल्ट के पट्टे

पीड़ित पिटाई के दौरान बार-बार अपनी गलतियां पूछता रहा। मगर इंस्पेक्टर ने उसकी एक न सुनी इस घटना की वीडियो क्लिप संज्ञान में आने के बाद जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ घटना के बाबत कड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगरा बादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अब पूरा प्रकरण विस्तार से समझिए…

मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के हेमापुर तरहठी गांव निवासी तौफीक का परिवार में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दूसरे पक्ष के मुजाहिद ने बीते शनिवार को थाने आकर तौफीक के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज के तहत केस दर्ज करा दिया।

तौफीक का आरोप है कि पुलिस उन्हें घर से पकड़ लाई। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने खंभे में पुलिस कर्मियों से पकड़वाकर बेल्ट से लगातार आधे घंटे तक पिटाई की जिसके कारण वह मौके पर बेहोश हो गया।

पीड़ित ने बोला कि पुलिस के द्वारा रिश्वत लिए जाने से जुड़ा है पूरा मामला…

युवक की बेरहमी से पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया। बाद में उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया गया। युवक का बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस महकमे में मानो हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से 26 हजार की रिश्वत लेकर बेरहमी से पिटाई की गई है।

जौनपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ ने तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा समेत घटना में शामिल 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत 14/A कि कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई हैं।

युवक की बेल्ट के पट्टे से पिटाई करने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की फाइल फोटो

20 सेकेंड के अंदर 11 पट्टे बेरहमी से मारने में माहिर थाना प्रभारी निरीक्षक..

वीडियो के माध्यम से दिख रहा हैं कि थाना प्रभारी निरीक्षक ने 20 सेकेंड में पीड़ित को 11 बार बेल्ट के पट्टे से मारी। इस दौरान घटना में शामिल पुलिस कर्मी युवक को खंभे से सटाकर उसके दोनों हाथ पकड़े दिख रहा हैं। पीड़ित को मारे जा रहे बेल्ट के पट्टे की गूंज पूरे थाने में सुनाई देती हैं।

आसपास खड़े और बैठे पुलिस कर्मियों द्वारा घटना को मूकदर्शक बनकर देखा जा रहा हैं। इतनी मार खाने के बाद युवक फर्श पर गिर जाता हैं, फिर पुलिस उसे जबरन उठाने की कोशिश करती हैं। जब युवक नहीं उठता है तो पुलिसकर्मी उसे घसीटकर हवालात में ले जाते है।

जौनपुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ ने बताया कि इस प्रकार की घटना कत्तई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। जांच में प्रथमदृष्ट्या दोषी पाए गए थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ा संदेश है कि वर्दी में किसी को भी मनमानी करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!