अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ़्तार करने में बड़ी सफलता हासिल कि हैं। ज्ञातव्य हो कि अवैध गांजा की तस्करी करने वाले गांजा तस्करों के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। अचानक मुखबिर खास से पुलिस को सूचना मिली कि अवैध रूप से दो गांजा तस्करी करने वाले अपराधी बसखारी थाना क्षेत्र में मौजूद हैं।
पुलिस ने सूचना के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी और अंतोगत्वा बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह द्वारा हमराहियों के साथ स्ट्रिंग ऑपरेशन के तहत बड़ी मसकत से अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल कि हैं।
पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि यह व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से गांजा तस्करों की मिली भगत से लंबे अंतराल से गांजा तस्करी करने का कारोबार किया जा रहा था। हालांकि पुलिसिया जांच पड़ताल में इन गांजा तस्करों के पास से बसखारी पुलिस ने लगभग 9 किलो गांजे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल कर ली हैं।
उक्त संबंध में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना मिलते ही अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 9 किलो गांजा की खेप बरामद की गई है। दोनों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।