अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव (पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)
अम्बेडकरनगर जिले के टांडा तहसील के उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर के द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को 6 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन के रूप भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव व टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के माध्यम से रविवार 21 अप्रैल को सौंपा गया है।
ज्ञातव्य हो कि ज्ञापन के माध्यम से टिकैत के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने 6 सूत्रीय मांगों के अनुसार उल्लिखित किया है कि फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में हर माह 21 तारीख को आयोजित होने वाली मासिक पंचायत में निम्नलिखित मांगो के अंतर्गत 1. पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
और साथ ही मुकदमों से संबंधित वादी व सभी गवाहों को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएं। टिकैत की 2. मांग में मृतक परिवार को सुरक्षा के दृष्टिगत शास्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं। 3. मृतक किसान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं। 4. परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएं। 5. आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाए।
साथ ही इस घटना के मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में की जाएं। जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जा सके। 6. मांग पत्र में टिकैत ने जिक्र किया है कि इस संपूर्ण प्रकरण से संबंधित अन्य लोगों को भी चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
हालांकि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने उपरोक्त संबोधित ज्ञापन/मांग पत्र टांडा कोतवाली क्षेत्र के धर्म नगर चौराहे पर उपजिलाधिकारी डॉ शशि शेखर के द्वारा जिलाधिकारी को सौंपने के लिए नायब तहसीलदार देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव व टांडा कोतवाली के इंस्पेक्टर दीपक सिंह रघुवंशी के माध्यम से सौंपा है।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) अम्बेडकरनगर के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा, रामगुनी, लक्ष्मी वर्मा, त्रिभुवन मौर्या, राम उजागिर, राम अचल वर्मा, सिया राम, राम जीत, बाबू लाल आदि समेत कोतवाली टांडा के उप निरीक्षक राकेश कुमार खरवार, महिला उप निरीक्षक के साथ पुलिस कर्मी मौजूद रहें।