Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकरनगरबिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के उद्देश्यों से की...

बिजली विभाग ने बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के उद्देश्यों से की तैयारी पूरी: 6 हजार ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण, चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी निर्बाध बिजली

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जिले में भीषण गर्मी के वातावरण को देखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के उद्देश्यों से युद्ध स्तर पर विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं।

जिले में (41) बिजली घरों से चार लाख से अधिक रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर सप्लाई दी जा रही हैं।

उक्त संबंध में अधीक्षण अभियंता राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में बढ़ते ओवरलोड को देखते हुए ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा हैं। बिजली विभाग ने अबतक 100 केवीए और उससे कम दक्षता के लगभग 6 हजार ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं।

भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की खपत तेजी से बढ़ती ही जाती हैं। इस कारण ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक लोड बढ़ जाता हैं। मेंटेनेंस के अभाव में ट्रांसफार्मरों के जलने की संभावना अधिक बनी रहती हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

विभागीय रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति निर्बाध सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा हैं। ट्रांसफार्मर के साथ-साथ उनसे जुड़ी लाइनों का भी मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा हैं। इन प्रयासों से भीषण गर्मी के मौसम में संभावना जताई जा रही हैं कि उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति मिलने में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न होने पाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!