Homeइब्राहिमपुर अम्बेडकरनगरइब्राहिमपुर थाने के एक सिपाही ने हिस्ट्रीशीटर के परिवार से मांगी दस...

इब्राहिमपुर थाने के एक सिपाही ने हिस्ट्रीशीटर के परिवार से मांगी दस हजार रुपए रिश्वत:जेल भेजने की दी धमकी-वीडियो वायरल

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अम्बेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी चौकी के एक सिपाही का हिस्ट्रीशीटर अपराधी के परिवार से दस हजार रुपए रिश्वत मांगने और न देने पर जेल भेजने की धमकियां भरा वीडियो वायरल हुआ हैं।

सिपाही संतोष सिंह इस वीडियो में हिस्ट्रीशीटर अपराधी के परिवार से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग करते दिखाई पड़ रहे हैं। मामला फरीदपुर गांव के शेषमणि वर्मा के गेहूं चोरी होने से जुड़ा होना बताया जा रहा हैं। उक्त प्रकरण में पड़ोसी गांव शेखचिक के हिस्ट्रीशीटर बिपिन के ऊपर शक था।

पुलिस ने बिपिन के परिवार को मुकदमे में जेल भेज देने की धमकियां दी। उसके बाद समझौते के नाम पर दस हजार रुपए रिश्वत लेने को मांग किया। बिपिन की मां और बहन ने संबंधित पुलिस वालों से अपनी गरीबी की दस्ता बताई। हालांकि आखिरकार उन्होंने अपनी बकरिया बेचकर लगभग पांच हजार रुपए किसी तरह जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के तहत मामले को हल्का कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा हैं कि रिश्वत की रकम का बंटवारा ऊपर तक किए जाने की वार्ता होती हैं। पैसे दिए बिना किसी को राहत नहीं मिलने की बात भी होती हैं।
पीड़ित परिवार सिपाही संतोष के सामने हाथ भी जोड़ता और गिड़गिड़ाता दिखाई दे रहा हैं। लेकिन पुलिस की संवेदनहीनता साफ नजर आ रही हैं।

क्या बोले एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय सुनते हैं उनकी जुबानी

उक्त संबंध में एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि सिपाही द्वारा रिश्वत के रूप में दस हजार रुपए की मांग करने से संबंधित प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही हैं। दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!