अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र के छोटी बाजार कस्बा पश्चिम निवासी युवक अजय जायसवाल पुत्र चंद्र प्रकाश जायसवाल उम्र लगभग 35 वर्ष बुधवार की सुबह 9:30 बजे अपने घर से प्रतिदिन की तरह व्यावसायिक दृष्टि से काम काज करने निकला और जब बुधवार रात्रि की देर रात्रि तक युवक अपने घर पर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाना अलीगंज पुलिस से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई।
तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने सर्विलांस से टीम को पत्र लिखकर उसकी कॉल डिटेल, सीडीआर निकालने में जुट गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अजय उम्र 35 अपने घर से सुबह लगभग 9:30 बजे व्यावसायिक दृष्टि से काम-काज के लिए निकला था, और अपने घर से ई रिक्शा पकड़कर टांडा रेलवे स्टेशन तक गया वहां से उसके मिलने वाले चन्द्र प्रकाश गुप्ता नामक व्यक्ति ने उसको अकबरपुर मुख्यालय के पटेलनगर चौराहे पर बसखारी रोड के किनारे अपने मोटरसाइकिल वाहन से उतार दिया।
बताया जाता हैं कि रहस्यमई ढंग से गायब हुए युवक की पत्नी और परिजनों ने बुधवार को दिन में लगभग 2 बजे उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताना शुरू कर दिया। जब परिजनों को घबराहट होने लगी तो युवक टांडा चौक के प्रतिष्ठित व्यापारी कैप्टन सिगरेट के थोक विक्रेता बृजनंदन है, उनके यहां युवक नौकरी करता है। उनसे संपर्क स्थापित किया गया। उन लोगों द्वारा भी युवक से संपर्क करने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन युवक से कोई संपर्क नहीं हो पाया।
परिजनों ने बताया कि अजय उम्र लगभग 35 वर्ष अपने घर से काले रंग की जींस और चॉकलेटी कलर का चेकदार शर्ट पहने हुए था। और उसके गले में ऑटोफिशियल वन ग्राम गोल्ड की एक चैन भी पहनी हुई थी।
उक्त संबंध में क्या बोले थाना प्रभारी निरीक्षक अलीगंज भूपेंद्र सिंह
थाना अलीगंज प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रहस्यमई ढंग से गायब हुए युवक अजय जायसवाल के बाबत परिजनों ने बुधवार की देर रात्रि में सूचना दी। उनकी डिटेल लेकर सर्विलांस टीम को पत्र लिखकर सीडीआर, व कॉल डिटेल निकालने के लिए अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच प्रारंभ कर दी गई हैं। जल्द ही इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।