Homeअलीगंज थाना टांडानवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने किया राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर...

नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने किया राजकीय महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर का आकस्मिक निरीक्षण:प्रोफेसर प्रधानाचार्य डॉ आभास सिंह की रही निरीक्षण के दौरान मौजूदगी

मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा पोस्टमार्टम

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक

अंबेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर का शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल रोग, महिला रोग विभाग, इमरजेंसी वार्ड, दवा काउंटर, ओपीडी काउंटर सहित विभिन्न वार्डों एवं एकेडमिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया।

मेडिकल कॉलेज में आधुनिक शवगृह/पोस्मार्टम हाउस का नवनिर्माण हो चुका है। इसके बाद भी जनपद मुख्यालय के पुराने तहसील के पास पुराने पोस्टमार्टम हाउस में जनपद के समस्त तहसीलों से आने वाले शव का पोस्मार्टम किया जा रहा है। उक्त संबंध में जिलाधिकारी अनुपम ने आधुनिक शवगृह के संचालन जल्द कराए जाने हेतु निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में उपचार कराने आए मरीजों व भर्ती मरीजों के तीमारदारों को मेडिकल कॉलेज की ओर से दी जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों को मिलने वाले पौष्टिक आहार यानी खाने व नाश्ता की भी जानकारी ली।

डीएम ने कालेज के एकेडमिक ब्लॉक का निरीक्षण कर वहां अध्यनरत मेडिकल कॉलेज के छात्र- छात्राओं से भी पढ़ाई और अन्य दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी अनुपम ने छात्र -छात्राओं तथा मेडिकल कॉलेज प्रशासन को खेल पर ध्यान देने हेतु विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अनुपम के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. आभास कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. उमेश, मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण की मौजूदगी रही….अवध की वार्ता

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!