अवध की शान – आपकी अपनी पहचान
अर्पित सिंह श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक
अम्बेडकरनगर जिले के थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत काजीपुरा मोहल्ले में एक महिला और दूध मुंही बच्ची को उसी के परिवार के लोगों ने अपना हिस्सा जताते हुए मकान मालिक बन उसको लबे अरसे से रह रही मकान से बाहर निकाला उसके बाद तला लगा दिया।
महिला अपनी दूध मुंही बच्ची को लेकर तड़पती रही और अंतोगत्वा रो-रो कर निंद्रा में आकर सड़क के किनारे सो गई। जब इस मामले की सूचना अलीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल मौके स्थल पर पहुंच कर पूरी घटना से अवगत हुए उसके बात उन्होंने वो कर दिखाया जो पुलिस के अंदर बहुत कम ही देखने को मिलता है।
ज्ञातव्य हो कि 5 मई सोमवार के दिन में थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत काजीपुरा में एक परिवार कालिका प्रसाद अग्रहरि का रहता हैं। उन्हीं के परिवार से जुड़ी रूप अग्रहरि पत्नी रवि अग्रहरि लगभग डेढ़ साल की बेटी को लेकर लंबे अंतराल से रह रही है। बताया जाता हैं कि उसको घर से बाहर करने के लिए कालिका प्रसाद अग्रहरि के द्वारा जबरन दबाव बनाने का प्रयास किया जाता रहा।
और जब कि महिला के पास दूध मुंही बच्ची भी है, जिसकी उम्र अभी मासूमियत बाहरी लगभग 2 साल की है, उसे एकाएक मकान मालिक का हक जताते हुए उसको उसके कमरे से बाहर कर दिया और जिस कमरे/मकान में महिला अपने बच्ची के साथ रहती थी उसमें ताला जड़ दिया। अब क्या था, महिला अपने दूध मुंही बच्ची को लेकर सड़को पर तड़प-तड़प कर आहे भर रही थी। उसका रो-रो कर बुराहल हो चुका था।
उसकी चीखें-पुकार और उसकी फरियाद न तो कोई मोहल्ला वासी सुन रहा था न कोई अन्य लेकिन जब कहते हैं, ईश्वर की कृपा से कोई कृपावान बन उसकी मदद में पहुंचता है, तो उसकी उम्मीद कुछ बढ़ जाती हैं। उसको न्याय मिलने का भरोसा हो जाता हैं। अब आप को बता दे कि वो ईश्वर का कोई और बंदा नहीं वह थाना अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह खुद थे।
हालांकि दूध मुंही बच्ची की मां के साथ उन्होंने न्याय दिलाते हुए मकान मालिक के द्वारा बंद किए गए ताले को तत्काल खुलवाकर महिला और मासूम बच्चे को घर में प्रवेश कराने और सभी के बीच सामंजस्य स्थापित करने में अपनी मानवता की मिशाल पेश कर दिखाई। और उन्होंने दिखा दिया कि अगर कोई पुलिस ऑफिसर चाह ले तो पीड़ित को प्रथम दृष्टया न्याय दिलाने में कोई रोड़ा नहीं बन सकता।
अगर बात की जाए तो इस बीच कभी थाना अलीगंज के नवागत प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के पूर्व किसी थाना प्रभारी निरीक्षक या थाना अध्यक्ष में ऐसी मानवता की मिशाल देखने को नहीं मिली थी। लेकिन अब दूध मुंही बच्ची और उसकी मां को एक मसीहा ने अपने किरदार और पद की गरिमा को निभाते हुए उन्होंने अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा कर घर के अंदर ताला खुलवाकर अंदर प्रवेश करा कर क्षेत्र में चर्चा का विषय कायम कर दिया।