Homeबड़ी खबरेअम्बेडकरनगरजिलाधिकारी अविनाश सिंह का हुआ स्थानांतरण, अब होंगे नववर्तमान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला,...

जिलाधिकारी अविनाश सिंह का हुआ स्थानांतरण, अब होंगे नववर्तमान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, शासन में रह चुके वरिष्ठ पदों पर, कम उम्र में अपने ईमानदारी को कर चुके हैं, प्रदर्शित

अवध की शान – आपकी अपनी पहचान

अर्पित सिंह श्रीवास्तव (पत्रकार एवं मुख्य सम्पादक)

अम्बेडकरनगर जिले के जिलाधिकारी का स्थानांतरण उत्तर प्रदेश शासन से बरेली जनपद के लिए हो गया है। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह लगभग दो साल से अधिक समय का कार्यकाल पूरा कर के इस जनपद से आगमन करेंगे उनके स्थान पर शासन स्तर पर 2022 से रहे विशेष पदों पर अनुपम शुक्ला विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतरिक्त ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश शासन व निदेशक, यूपीनेडा एवं प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश रेनुवबिल एंड ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमटेड को जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर में नवीन तैनाती दी गई हैं।

अम्बेडकरनगर जिले में नवीन तैनाती पर तैनात होने वाले होनहार 2016 बैच के जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अगर जीवनी के रूप में चर्चा की जाएं तो उनकी आई ए एस के पद पर सर्व प्रथम 2016 में न्युक्ति हुई थी। वह मूल रूप से पटना बिहार के रहने वाले है, उनका जन्म 11/11/1986 में पटना बिहार में हुआ था।

इनका वेतनमान 15600-39100 जीपी 7600 (मैट्रिक्स 12) है, इनकी योग्य की अगर बात करे तो इन्होंने एमएससी कर के ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कि हैं। इनके अंडर ट्रेनिंग की अगर चर्चा की जाए तो इनकी ट्रेनिंग LBSNAA मंसूरी 25/04/2017 के दौरान पूरी हुई। उसके बाद इनको सन् 26/04/2017 में बरेली जनपद में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में पद पर तैनाती प्रदान हुई।

2018. 20 सितंबर को इनको शासन स्तर से औरैया जिले में स्थानांतरण करते हुए ज्वाइन मजिस्ट्रेट के पद पर 20 सितंबर 2018 को तैनाती प्रदान कर दी गई। इन्होंने इस जनपद में भी अपने कार्यकुशलता से अपने पद का निर्वाहन सन् 2 जनवरी 2020 तक किया।

दौर आया 2 जनवरी 2020 का जब औरैया जिले से उन्हें फिर स्थानांतरण कर जौनपुर जनपद में उन्हें चीफ डेवलमेंट ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया। और उनका कार्यकाल वहां भी 7 जून 2022 तक बना रहा उनकी कार्यकुशलता को लोहा मानते हुए वहां की जनता ने उन्हें सराहना करते हुए उनकी स्थानांतरण नीति के अंतर्गत विदाई दी।

हालांकि 7 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शासन में उन्हें स्पेशल सीक्रेट्री व एनर्जी डिपार्टमेंट गवर्मेंट ऑफ यूपी तथा डायरेक्टर, नॉन कन्वेंशनल एनर्जी, रिसोर्स डिपार्टमेंट (NEDA) स्पेशल सीक्रेट्री, नॉन रेनईवाब्लू एनर्जी सोर्स डिपार्टमेंट में तैनात हुए। जिसके बाद उन्होंने अपना कार्यकाल अपने अनुभव और कार्यकुशलता के बीच शासन स्तर पर भी बखूबी निभाया और उन्होंने इस पद पर भी 23 सितंबर 2024 तक अपना कार्यकाल पूरा किया।

जिसके बाद इनको शासन स्तर पर ही अन्य विभागों में तैनात कर तमाम पदों का चार्ज दे कर निर्वाहन कराया गया। हालांकि जिलाधिकारी अविनाश सिंह का अम्बेडकरनगर जिले से तबादला हो गया है। अब वह बरेली जनपद के नवीन जिम्मेदारी संभालते हुए जिलाधिकारी के पद पर तैनात होंगे।

और उनके स्थान पर शासन स्तर से अम्बेडकरनगर जिले के नववर्तमान जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला को नवीन जिम्मेदारी जनपद के लिए सौंपी गई हैं। खैर कम उम्र के आई ए एस अनुपम शुक्ला के जानकारों के मुताबिक उनकी ईमानदारी से परिपूर्ण छवि अब तक की मानी जाती रहीं। अब देखने वाली बात होंगी कि उनके द्वारा इस जनपद में क्या कुछ खूब कर दिखाने की क्षमता होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!